इन कलाकारों ने लंकापति रावण का किरदार निभाकर ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है रामानंद सागर के रामायण में अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाकर हर घर अपनी पहचान बनाई तरुण खन्ना ने देवों के देव महादेव में रावण का किरदार बखूबी निभाया है 2008 में रीलीज हुई रामायण में अखिलेंद्र मिश्रा लंकेश के किरदार में नजर आ चुके हैं चर्चित फिल्म आदिपुरूष में सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया था श्रीमद नारायण में निकितन धीर लंकापति रावण के किरदार में नजर आ रहे हैं साल 2015 में प्रसारित रामायण में कन्नड़ एक्टर कार्तिक जयराम ने रावण की भूमिका निभाई विघ्नहर्ता गणेश में कार्तिक छाबरा रावण की भूमिका में नजर आए थे संकटमोचन महाबली हनुमान में आर्य बब्बर ने लंकापति रावण का किरदार निभाया