पैर छूने की आदत से महेश भट्ट ने इस एक्टर को निकाला फिर खुद ही फिल्म में किया कास्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ashutosh_ramnarayan/Instagram

आशुतोष राणा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के स्टूडेंट थे और उन्होंने महेश भट्ट को देखते ही पैर छू लिए थे

Image Source: ashutosh_ramnarayan/Instagram

लेकिन महेश भट्ट को उनकी ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी और उन्होंने आशुतोष को फिल्म के सेट से निकाल दिया था

Image Source: ashutosh_ramnarayan/Instagram

कई सालों बाद आशुतोष कि महेश भट्ट से एक बार फिर मुलाकात हुई थी

Image Source: maheshfilm/Instagram

आशुतोष ने उनके फिर से पैर छूए थे और सम्मान दिया था

Image Source: ashutosh_ramnarayan/Instagram

महेश भट्ट ने आशुतोष को इसे लेकर एक सवाल पूछा था

Image Source: maheshfilm/Instagram

आशुतोष ने कहा मेरे माता - पिता ने अपने से बड़ों की इज्जत करनी सिखाई है

Image Source: ashutosh_ramnarayan/Instagram

इस बात को सुनकर फिल्ममेकर महेश भट्ट उनसे काफी इंप्रेस हो गए थे

Image Source: maheshfilm/Instagram

उन्होंने आशुतोष को स्वाभिमान फिल्म के लिए कास्ट करने का फैसला किया था

Image Source: ashutosh_ramnarayan/Instagram

जिससे आशुतोष की फिल्म इंड्रस्टी में एंट्री हो गई थी

लोगों को उनके नेगेटिव रोल काफी पसंद आने लग गए

Image Source: ashutosh_ramnarayan/Instagram