बड़े अच्छे लगते हैं फेम राम कपूर ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है

भले ही एक्टर आज टीवी से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं

अभिनेता का मुंबई के अलीबाग में 20 करोड़ का आलीशान घर है

आपको बताते हैं क्या है राम कपूर के घर की खासियत

राम कपूर ने यह लग्जरियस विला अपनी पत्नी गौतमी कपूर को गिफ्ट किया था

राम कपूर के इस आलीशान घर को इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान ने डेकोरेट किया है

आवास आंगन नाम के इस प्रॉपर्टी में चार बेडरूम, एक प्राइवेट पूल और एक बड़ा सा लॉन है

इस घर का लिविंग रूम भी काफी स्पेशियस है, इसमें कांच की खिड़कियां लगी है

घर में एक बड़ा सा डायनिंग एरिया भी है जिसे किचन के बिल्कुल साथ बनाया गया है

इस विला के चारों बेडरूम को अलग डिजाइन और लुक दिया गया है

कपल ने अपने इस 20 करोड़ के आलीशान विला को बहुत ही शानदार तरीके से सजाया है