फिल्मों में नहीं मिली सक्सेस तो एक्ट्रेस ने आजमाया गूगल पर हाथ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

मयूरी कांगो का आईआईटी में सिलेक्शन हो गया था लेकिन उन्हें फिल्मों में करियर बनाना था

Image Source: Youtube

मयूरी कांगो को 12 क्लास में डायरेक्टर सईद ने नसीम फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था

Image Source: Mayuri Kango/Facebook

लेकिन पढ़ाई के चलते उन्होंने इस फिल्म को थोड़े समय बाद किया था

Image Source: Mayuri Kango/Facebook

1995 में उन्होंने नसीम से डेब्यू किया था और पाप कहते हैं, बादल जैसी फिल्मों में भी काम किया था

Image Source: IMDB

उन्होंने टीवी में भी गदर मचाया था और नरगिस जैसे शो में दिखाई दी थीं

Image Source: Mayuri Kango/Facebook

हालांकि एक्ट्रेस को बॉलीवुड में कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई

Image Source: Mayuri Kango/Facebook

उन्होंने फिल्म इंड्रस्टी को अलविदा कहने का फैसला कर लिया था

Image Source: Mayuri Kango/Facebook

2003 में उन्होंने एनआरआई आदित्य ढिल्लन से शादी की थी

Image Source: Mayuri Kango/Facebook

शादी के बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं

Image Source: Mayuri Kango/Facebook

2019 में गूगल इंडिया से जुड़ी थी और अब हेड बन गई हैं

Image Source: Mayuri Kango/Facebook