इस एक्टर ने 42 की उम्र में किया था डेब्यू

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: boman_irani/Instagram

बोमन ईरानी ने 2 दिसंबर को अपना 65वां जन्मदिन मनाया था

Image Source: boman_irani/Instagram

उन्होंने अपने करियर कि शुरुआत 2001 में कि थी उस समय वह 42 साल के थे

Image Source: boman_irani/Instagram

उन्होंने अपने करियर में सीरीयस रोल से लेकर कॉमेडी रोल तक निभाए हैं

Image Source: boman_irani/Instagram

बोमन ईरानी ने 3 इडियट्स से लेकर मुन्नाभाई एमबीबीएस तक तमाम सुपरहिट फिल्म दी हैं

Image Source: boman_irani/Instagram

वह एक्टिंग से पहले एक फोटोग्राफर थे और वह हफ्ते में 5 दिन फोटोग्राफी में गुजारते थे

Image Source: boman_irani/Instagram

बोमन ईरानी 2 दिन थिएटर किया करते थे

Image Source: boman_irani/Instagram

उनकी खुद की बेकरी थी जिसमें वह आलू के चिप्स खुद बनाकर बेचते थे

Image Source: boman_irani/Instagram

जब उनकी मां की तबीयत खराब हो गई थी तो उन्हें मजबूरी में बेकरी का काम संभालना पड़ गया था

Image Source: boman_irani/Instagram

बोमन ईरानी ने मुंबई के होटल ताज में वेटर का काम भी किया हैं

Image Source: boman_irani/Instagram