'किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है', दिलजीत दोसांझ ने कंसर्ट में दिया ऐसा बयान दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट में राहत इंदौरी की शायरी की लाइन्स बोली थीं उन्होंने कहा था हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है दिलजीत ने राहत इंदौरी को कोट करते हुए कहा कि अगर खिलाफ हैं तो होने दो जान थोड़ी हैं दिलजीत ने कहा थ किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी हैं उन्होंने आगे कहा हिंदुस्तान कि मिट्टी में सभी का खून शामिल हैं खास बात ये है दिलजीत का ये बयान इंदौर में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद आया हैं बजरंग दल ने दिलजीत के पर देश विरोधी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है बजरंग दल ने कहा कि वह किसान आंदोलन के दौरान देश विरोधी टिप्पणी देते हैं उन्होंने आगे कहा अगर दिलजीत का शो होता है तो वह कड़ी तरीके से विरोध करेंगे