एक ऐसी हस्ती जो फिल्मों से गुमनाम होकर ही रह गई 19 साल पहले इंडस्ट्री में आई एक्ट्रेस दिव्या खोसला हिट होने में असफल रहीं वह फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर फेमस रहती हैं एक्ट्रेस ने फिल्मों की राह से मुड़कर शादी का फैसला लिया वह टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार से शादी कर चुकी हैं भूषण टी सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार के बेटे हैं दोनों ने कटरा में मां वैष्णो देवी मंदिर में जाकर सात फेरे लिए थे शादी के बाद दिव्या की टोटल नेटवर्थ तकरीबन 42 करोड़ रुपए है रिपोर्ट्स की मानें तो भूषण का नेटवर्थ करीब दस हजार करोड़ रुपए है वह आगे फिल्म हीरो हीरोइन में दिखने वाली हैं