ये हैं बिग बॉस के अमीर कंटेस्टेंट्स, सबसे रईस कौन?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: elvish_yadav/Instagram

विक्की जैन 100 करोड़ रुपये के कोयले बिजनेस के मालिक हैं और उनकी नेटवर्थ 140 करोड़ तक की हैं

Image Source: realvikasjainn/Instagram

नवजोत सिंह सिद्धू द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के लिए 9 लाख कमा लेते हैं और उनकी नेटवर्थ 45.90 करोड़ रुपये है

Image Source: navjotsinghsidhu/Instagram

एल्विश यादव बिग बॉस के सबसे फेमस कंटेस्टेंट में से एक और उनकी नेटवर्थ लगभग 45 करोड़ रुपये हैं

Image Source: elvish_yadav/Instagram

साजिद खान बिग बॉस 16 में शामिल थे और उनकी नेटवर्थ 45 करोड़ रुपये हैं

Image Source: aslisajidkhan/Instagram

बिग बॉस 13 के बाद शहनाज की किस्मत खुल गई थी और उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म में काम किया था

Image Source: shehnaazgill/Instagram

उनका नेटवर्थ करीब 27 करोड़ रुपये का है

Image Source: shehnaazgil/Instagram

बिग बॉस की हिना खान को ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेम मिला था

Image Source: realhinakhan/Instagram

उनका नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये का है

Image Source: realhinakhan/Instagram

द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है और इनकी नेटवर्थ 67 करोड़ रुपये हैं

Image Source: thegreatkhali/Instagram