ट्रोल हुए तो इन स्टार्स ने बंद कर दिए थे अपने कमेंट सेक्शन, लिस्ट में ये नाम हैं शामिल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: wikkiofficial/Instagram

साउथ फिल्म मेकर विग्नेश शिवन हाल ही में पैन इंडियन फिल्मों पर हुई एक चर्चा में शामिल हुए थे यहां उन्हे ट्रोल होना पड़ा था

Image Source: wikkiofficial/Instagram

इसकी वजह से एक्ट्रेस नयनतारा के पति विग्नेश ने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है.

Image Source: wikkiofficial/Instagram

वहीं प्रभास कल्कि 2898 एडी के लिए काफी ट्रोल हुए थे



उन्होंने इससे परेशान होकर अपना कमेंट सेक्शन बंद कर दिया था

Image Source: actorprabhas/Instagram

शर्मिन सेगल को हीरामंडी में उनके किरदार के लिए काफी नेगेटिव कमेंट मिले थे

Image Source: sharminsegal/Instagram

जिससे तंग आकर उन्होंने अपना कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया था

Image Source: sharminsegal/Instagram

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को उनकी शादी के बाद खूब ट्रोल किया गया था

Image Source: aslisona/Instagram

ट्रोलिंग से बचने के लिए उन्होंने कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया था

Image Source: aslisona/Instagram

2020 में सोनम कपूर को खूब ट्रोल किया गया था

Image Source: sonamkapoor/Instagram

कुछ समय के लिए उन्होंने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर दिया था

Image Source: sonamkapoor/Instagram