गौरी खान फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ ही एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं हाल ही में उन्होंने रेस्टोरेंट के बिजनेस में कदम रखा गौरी ने कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू में अपने पर्सनल लाइफ की बातें शेयर की गौरी का कहना है की उनके घर में सभी रात में देर तक जागते हैं इसलिए वह सुबह 10 बजे उठती हैं मॉर्निंग कॉफी के बाद गौरी जिम जाती हैं और लंच अपने बच्चों के साथ करती हैं गौरी ने यह भी बताया कि उनके तीनो बच्चे ही उनकी प्रायोरिटी हैं गौरी ने अपने पति शाहरुख खान के भी कुछ अनसुने राज़ खोलें पत्नी गौरी का कहना है कि किंग खान नाइट पर्सन है और वह भी इस बात को मानते हैं हसीना का कहना है पहले उन्हें मुंबई के लाइफ की आदत नहीं थी फिर पति के सुपरस्टार बनने के बाद उन्हे मुंबई से प्यार हो गया गौरी और किंग खान 32 साल से एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं दोनो ने मिलकर मन्नत नाम का अपना घर बनाया है