पाकिस्तानी हसीना हानिया आमिर ने भारत-पाकिस्तान पर कह दी ये बड़ी बात हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने सीएनएन से बात की उहोंने बात करते हुए कहा कि इंडिया और पाकिस्तान दूर के चचेरे भाई-बहनों की तरह हैं हम कई मायनों में एक जैसे हैं यह देखना बहुत अच्छा लगता है जब हानिया से पूछा गया कि जेन-जी का चेहरा कहलाने पर उन्हें कोई दबाव महसूस होता है हनिया ने जवाब दिया- मैं ज्यादा दबाव नहीं लेती मैं बस अपने जैसा बनने की कोशिश करती हूं जो कुछ भी मेरे सामने आता है मैं उसे ईमानदारी से करती हूं हानिया आमिर अपने रील्स और फोटो से सबका ध्यान अपने तरफ खींच लेती हैं इसीलिए तो उनके फैंस उनपर अपनी जान छिड़कते हैं आपको बता दें कि हानिया आमिर के इंस्टाग्राम पर 17M फॉलोवर्स हैं