पाकिस्तानी हसीना हानिया आमिर ने भारत-पाकिस्तान पर कह दी ये बड़ी बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: haniaheheofficial/Instagram

हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने सीएनएन से बात की

Image Source: haniaheheofficial/Instagram

उहोंने बात करते हुए कहा कि इंडिया और पाकिस्तान दूर के चचेरे भाई-बहनों की तरह हैं

Image Source: haniaheheofficial/Instagram

हम कई मायनों में एक जैसे हैं यह देखना बहुत अच्छा लगता है

Image Source: haniaheheofficial/Instagram

जब हानिया से पूछा गया कि जेन-जी का चेहरा कहलाने पर उन्हें कोई दबाव महसूस होता है

Image Source: haniaheheofficial/Instagram

हनिया ने जवाब दिया- मैं ज्यादा दबाव नहीं लेती मैं बस अपने जैसा बनने की कोशिश करती हूं

Image Source: haniaheheofficial/Instagram

जो कुछ भी मेरे सामने आता है मैं उसे ईमानदारी से करती हूं

Image Source: haniaheheofficial/Instagram

हानिया आमिर अपने रील्स और फोटो से सबका ध्यान अपने तरफ खींच लेती हैं

Image Source: haniaheheofficial/Instagram

इसीलिए तो उनके फैंस उनपर अपनी जान छिड़कते हैं

Image Source: haniaheheofficial/Instagram

आपको बता दें कि हानिया आमिर के इंस्टाग्राम पर 17M फॉलोवर्स हैं

Image Source: haniaheheofficial/Instagram