'सुंदर हैं तो साध्वी नहीं हो सकती', ट्रोलर्स को हर्षा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @host_harsha

हर्षा रिछारिया ने कहा कि पता नहीं था कि मैं महा कुंभ में आते ही चर्चा का विषय बन जाउंगी

Image Source: @host_harsha

मैं साध्वी नहीं हूं, ये होना बहुत बड़ी बात है

Image Source: @host_harsha

साध्वी बनने केलिए बहुत सारी पंरपराएं निभानी पड़ती हैं

Image Source: @host_harsha

मैंने सिर्फ मंत्र दीक्षा ली है

Image Source: @host_harsha

गृहस्थ जीवन में रहते हुए ये कोई भी मंत्र दीक्षा ले सकता है

Image Source: @host_harsha

इंसान कुछ करने जाता है तो सवाल उठते हैं, मुझ पर भी उठ रहे हैं

Image Source: @host_harsha

मैं कुछ अच्छा करना चाह रही हूं तो लोग पीछे खींचना चाह रहे हैं, लेकिन लोग मुझे पीछे नहीं ले जा पाएंगे

Image Source: @host_harsha

साध्वी बनने में सुंदरता का कोई दोष नहीं है, रंग रुप का भक्ति से जुड़ने से कोई लेना देना नहीं होता है

Image Source: @host_harsha

ये किसी भी उम्र में कोई भी कर सकता है, कोई भी जेंडर ऐसा कर सकता है. इससे जुड़ना सुकून देना है

Image Source: @host_harsha