बिजनेस की दुनिया में अंबानी परिवार काफी पॉपुलर है

हाल ही में अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी ने एक बड़ा फैसला लिया

ईशा ने पति आनंद पीरामल संग लॉस एंजेलिस वाले घर को बेच दिया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपल ने घर को करीब 500 करोड़ में बेचा है

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल ने यह घर बीते साल जून में खरीदा था

कपल के आलीशान आशियाने को उसकी नई मालकिन भी मिल चुकी है

हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस जेनेफर लोपेज और पति बेन अब इस घर के नए मालिक हैं

इस घर में 12 कमरे, 24 बाथरूम, 1 जिम, स्पा और सलून जैसे कई सुख–सुविधाएं है

बात करे हॉलीवुड एक्ट्रेस ने बतौर डांसर करियर की शुरुआत कर आज वह पॉपुलर लीड एक्ट्रेस हैं

आज हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेफर लोपेज अरबों रुपए के संपत्ति की मालकिन हैं