अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की पार्टी ने काफी सुर्खियां बटोरी कॉकटेल पार्टी ने कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की और अपना जादू बिखेरा इसी बीच अनंत की बहन ईशा अंबानी का कॉकटेल पार्टी वाला लुक काफी चर्चा में रहा ईशा अंबानी के इस गॉर्जियस लुक ने सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली बिजनेस वुमन ईशा अंबानी का यह आउटफिट पार्टी थीम एन इवनिंग इन एवरलैंड के हिसाब से परफेक्ट था इस आउटफिट को लंदन बेस्ड डिजाइनर मिस सोही ने डिजाइन किया था आउटफिट पर लगे पेटल स्टाइल पिंक शॉल के वजह से यह गाउन और भी खास हो गया था ईशा के इस न्यूड कॉर्सेट गाउन को 3 डी चेरी ब्लॉसम्स और मगनोलिया फ्लॉवर्स ब्रांच डिजाइन से एम्बेलिश्ड किया गया ईशा ने अपने इस लुक को रीगल डायमंड नेकपीस और इयररिंग्स के साथ मिनिमल मेकअप रखते हुए कंप्लीट किया मनीष मल्होत्रा के साथ पोज देते हुए ईशा ने एक ग्रीन कलर की आउटफिट भी पहनी थी इस आउटफिट में भी ईशा अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं