जॉन अब्राहम ने वास्तु के हिसाब से बनाया कांच का शीशमहल जॉन अब्राहम ने अपने पूरे पेंटहाउस को वास्तु के हिसाब से बनवाया हुआ है उन्होंने अपने किचन को दक्षिण पूर्व के कोने में बसाया है जिसे रसोई के लिए सबसे सही दिशा मानी जाती है इस दिशा में बनवाने से वास्तु-अनुरूप के साथ घर में नेचुरल लाइट भी आती है उन्होंने अपने किचन को स्टेनलेस स्टील से बनवाया है उनके किचन की डाइनिंग लाइट बेहद रॉयल लुक का एहसास दिलाती हैं जॉन अब्राहम ने घर की काफी चीजों को नैचुरल तरीके से बनाया है उनकी डाइनिंग टेबल भी केबल सागौन की लकड़ी से बनाई गई है 2016 में जॉन अब्राहम के पेंटहाउस को बेस्ट होम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था जॉन अब्राहम कि नेटवर्थ 251 करोड़ है