वायरल कच्चा बादाम ट्रेंड गर्ल आपको याद ही होगी

इस ट्रेंड से रातोंरात फेमस हुई 24 साल की अंजली अरोड़ा फिर सुर्खियों में आ गई हैं

क्योंकि अंजलि की एक पोस्ट के चलते उनकी शादी के चर्चे चल रहे हैं

अपने लवर आकाश सनसनवाल संग गुपचुप शादी करने पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं

अंजली ने ये पोस्ट 1 अप्रैल को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी

इसके बाद कच्चा बादाम गर्ल को खूब सारे मैसेज और विशेज मिल रहे हैं

जिसके चलते अंजलि ने एक और वीडियो स्टोरी पर शेयर किया है

इसमें उन्होंने बीएफ के साथ अपनी शादी का सच बताया है

दरअसल कच्चा बादाम गर्ल ने अपने फैंस से अप्रैल फूल डे पर प्रैंक किया था

इस वीडियो में अंजलि ने क्लियर कर दिया है कि अभी शादी के लिए उनका कोई इरादा नहीं है