इन एक्ट्रेस ने किया बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम फिर भी हुई फ्लॉप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

काजल अग्रवाल ने 2004 में हिंदी सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की थी

Image Source: kajalaggarwalofficial/Instagram

उन्होंने राम चरण और प्रभास जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया था लेकिन फिर भी फ्लॉप हो गई थी

Image Source: kajalaggarwalofficial/Instagram

कृति खरबंदा ने हिंदी, कन्नड़ और तेलुगू दोनों ही फिल्म इंड्रस्टी में अपना टैलेंट लोगों को दिखाया था

Image Source: kriti.kharbanda

उन्होंने केजीएफ के यश और राम चरण जैसे बड़े एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर की हैं लेकिन फिर भी वे फ्लॉप रहीं

Image Source: kriti.kharbanda

सोनल चौहान ने नागर्जुन जैसे बड़े फिल्म स्टार के साथ काम किया था लेकिन उनका फिर भी उनका करियर ज्यादा चल नहीं पाया था

Image Source: sonalchauhan

अदा शर्मा ने 1920 से अपने करियर कि शुरुआत बॉलीवुड से कि थी

Image Source: adah_ki_adah

उन्होंने पुष्पा 2 फेम अल्लु अर्जुन और तेलुगू के हार्टथ्रोब नितिन के साथ काम किया लेकिन वे सक्सेसफुल नहीं हो पाईं

हंसिका मोटवानी ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर कई हिंदी सीरियल में काम किया था

Image Source: ihansika

उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ भी काम किया था लेकिन उन्हे भी करियर में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई

Image Source: ihansika