फिल्ममेकर करण जौहर बॉलीवुड की एक फेमस पर्सनैलिटी हैं वह मुंबई के बांद्रा में स्थित एक आलीशान घर के मालिक हैं उनका ये आशियाना अपने आप में एक पैराडाइज है करण के घर में मोनोक्रोम डीटेलिंग भी है वहीं बच्चों के स्पेस के लिए ब्राइट रंगों का चयन किया गया है करण का वार्डरोब भी काफी आलीशान है घर की बाल्कनी भी काफी यूनिक है ये आशियाना इंडिया की टॉप डिजाइनर गौरी खान का क्रिएटिव वर्क है गौरी ने इसमें काफी अच्छे से डिजाइनिंग की हुई है करण के घर का लिविंग रूम भी काफी स्पेशियस है लाइटिंग और कलर्स का अच्छा कॉम्बिनेशन इस घर को कोजी वाइब देता है