कैटरीना कैफ बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं

एक्ट्रेस के घर की ही तरह उनकी वैनिटी वैन भी काफी खूबसूरत है

इसमें की गई क्रिएटिव डेकोरोशन में एक्ट्रेस की पसंद भी दिखती है

वैन के कोजी ड्रेसिंग एरिया में ब्यूटीफुल वॉल आर्ट भी लगाई गई है

डाइनिंग एरिया में वुडवर्क खास है, जहां कुछ सजावटी चीजें भी रखी हैं

सबसे आरामदायक स्पेस की लिस्ट में तो शायद इस बेड का नाम ही आएगा

इसके दोनों ओर टेराकॉटा आर्टपीसेज लगे हुए हैं

इस वैनिटी के बैकडोर के साथ एक पैंट्री भी जुड़ी हुई है

वैन में मौजूद जेन बाथरूम में काफी सूदिंग वाइब है

ये वैन काफी स्पेशियस है और साथ ही घर जैसा ही माहौल समेटे हुए है