इंडियाज गॉट लेटेंट वाले समय रैना की नेटवर्थ किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: maisamayhoon/Instagram

शो इंडियाज गॉट लेटेंट में कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण की मेंटल हेल्थ को लेकर एक मजाक किया गया था

Image Source: Instagram

शो के लिए समय रैना को जब सोशल मीडिया पर हेट मिली तो तब उन्होंने माफी मांगने की बजाय

Image Source: maisamayhoon/Instagram

लोगों को कहा कि उनके वीडियो पर जाकर कमेंट करो ताकि एड रेवेन्यू बन सके

Image Source: maisamayhoon/Instagram

वहीं समय को एक कॉमेडियन ने ट्रोल करना चाहा तो समय ने कहा था कि चैलेंज करना है तो बैंक बैलेंस से करो

Image Source: maisamayhoon/Instagram

आइए जानते हैं कि समय कितना कमाते हैं कि वो पैसों को लेकर चैलेंज देना चाहते हैं

Image Source: maisamayhoon/Instagram

नेट वर्थ स्पॉट की रिपोर्ट के अनुसार समय की नेटवर्थ करीब 140 करोड़ है

Image Source: maisamayhoon/Instagram

समय अपने शो के अलावा ब्रांड पार्टनरशिप, कॉमेडी शोज और बाकी चीजें भी करते हैं

Image Source: maisamayhoon/Instagram

समय के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में बादशाह, सिद्धांत चतुर्वेदी, उर्फी जावेद जैसे सेलेब्स आ चुके हैं

Image Source: maisamayhoon/Instagram

बता दें कि समय एक अच्छे चेस प्लेयर भी हैं और वो कॉमिकस्तान 2 शो के विनर भी बने थे

Image Source: maisamayhoon/Instagram