रणबीर कपूर के साथ एक तस्वीर ने इस एक्ट्रेस का करियर किया खत्म माहिरा खान ने बीबीसी नेशन को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने इस मुद्दे पर बात की थी उन्होंने अपनी लाइफ के कुछ मुश्किल दौर के बारे में बताया था माहिरा खान ने कहा - मैंने तलाक और बच्चे के साथ अपने सफर की शुरुआत कि थी उन्होंने कहा - मेरा यह सफर काफी क्रेजी रहा है, जिसे मेरे साथ मेरे फैंस ने भी फील किया है माहिरा ने कहा - मेरी एक तस्वीर रणबीर कपूर के साथ तेजी से वायरल हो गई थी जिसमे हम दोनो न्यूयार्क में देर रात सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे थे उन्होंने कहा - फोटो के वायरल होते ही मुझे काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था माहिर ने कहा - इस लेकर एक आर्टिकल भी पब्लिश किया गया था जिसे पड़कर मैं काफी परेशान हो गई थी पुरे दिन रोती रहती थी इस एक वायरल फोटो ने मेरा प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को भी काफी प्रभावित किया था