मेट गाला में सेलिब्रिटीज अपने स्टनिंग लुक और ड्रेसेज से ऑडियंस को चौंका रहे हैं

सबसे बड़े फैशन इवेंट में देश और दुनिया के तमाम सेलेब्स अपना जलवा बिखेरने से पीछे नहीं हट रहे हैं

इसी बीच एक भारतीय महिला ने भी बेहतरीन फैशन सेंस से ऑडियंस का ध्यान खींचा

ये महिला कोई और नहीं बल्कि हैदराबाद के अरबपति बिजनेसमैन पी.वी. कृष्ण रेड्डी की पत्नी सुधा रेड्डी हैं

हसीना की करोड़ों की ज्वेलरी और ये खूबसूरत अटायर देख कर सभी के होश उड़ गए हैं

सुधा रेड्डी ने इस इवेंट में फैशन डिजाइनर तरुण तहलियानी का तैयार किया हुआ आइवरी सिल्क गाउन कैरी किया

हसीना का ये ड्रेस इवेंट के थीम स्लीपिंग ब्यूटीज़: रीवेकनिंग फैशन से बिल्कुल मैच करता है

सुधा के गाउन में 3 डी तितली और काउचिंग जैसी बारीक एंब्रॉयडरी की गई है

इस आउटफिट को रॉयल बनाने के पीछे 80 कारीगरों की टीम की 4500 घंटे की मेहनत है

सुधा रेड्डी का गाउन जितना स्टाइलिश और रॉयल है उतना ही कीमती भी, इस आउटफिट की कीमत 83 करोड़ है

आइवरी सिल्क गाउन के साथ हसीना के 166 करोड़ के 180 कैरेट सॉलिटेयर डॉयमंड नीकपीस भी चर्चा में है

हार के सेंटर पॉइंट में 4 बड़े दिल के शेप में डॉयमंड से बना एक फैमिली ट्री है, सबसे बड़ा हीरा 25 कैरेट का है