प्रेस्टिजियस इवेंट मेट गाला 2024 का आगाज 6 मई को बड़े ही धूम–धाम से हुआ

इस दौरान देश और दुनिया के तमाम कलाकार गार्डन ऑफ टाइम थीम के अनुसार अलग अंदाज में नजर आएं

इवेंट के थीम के मुताबिक एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लगीं

वहीं दूसरी ओर अमेरिकन सिंगर और रैपर डोजा कैट ने अपने इस अलग अंदाज से सभी का ध्यान खींचा

दरअसल अमेरिकन सिंगर महज एक सफेद कलर का टॉवल लपेटकर इवेंट में पहुंचीं

डोजा कैट का ये अतरंगी अवतार सभी लोगों के लिए काफी शॉकिंग था

सिंगर की शेयर की हुई दूसरी तस्वीर में उन्होंने मेट गाला इवेंट को वेट गाला इवेंट बना दिया

महज एक टॉवल के बाद सिंगर एक ट्रांसपेरेंट व्हाइट गाउन में नजर आईं

अमेरिकन सिंगर की ये तस्वीरें तेजी से वायरल होने के साथ चर्चा का विषय बन रही हैं

इवेंट में डोजा कैट अपने इन आउटफिट में अलग–अलग पोज देती नजर आईं

सिंगर की इन तस्वीरों में ऑडियंस का मिक्सड रिस्पॉन्स देखने को मिला, कई यूजर्स ने कमेंट कर उन्हें फियरलेस कहा