मेट गाला 2024 का आगाज 6 मई को बड़े शानदार तरीके से हुआ

इस दौरान अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी ने भी अपने गॉर्जियस लुक से सबका दिल जीत लिया

इवेंट में ईशा अंबानी ने गोल्डन शिमरी साड़ी गाउन कैरी कर स्पॉटलाइट अपने नाम की

ये आउटफिट फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा द्वारा तैयार किया गया है जिसे बनाने में 10 हजार घंटे लगे

वहीं, स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने ईशा के लुक को स्टाइल किया

ईशा की ये आउटफिट मेट गाला 2024 की थीम गार्डेन ऑफ टाइम के लिए तैयार किया गया है

ईशा अंबानी के साड़ी गाउन में इवेंट की थीम को ध्यान में रखते हुए नेचर और लाइफस्टाइल शामिल किया गया

बिजनेसवुमेन के गाउन में अटैच्ड लॉन्ग ट्रेल उनकी इस ड्रेस को एक ड्रिमी टच दे रहा है

सैकड़ों लोकल शिल्पकारों और बुनकरों की मदद से इस स्टनिंग ड्रेस को तैयार किया गया है

साड़ी गाउन में जरदोसी, नक्शी, फरीशा और दबके का काम शामिल है

हैंड एंब्रॉयडरी के जरिए इस ड्रेस को फूल, तितलियों और ड्रैगन फ्लाई से सजाया गया है