अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं शादी से पहले अंबानी परिवार ने अपने होम टाउन जामनगर में प्रीवेडिंग फंक्शन रखा है लेकिन एक वक्त ऐसा था जब अनंत अंबानी ने शादी ना करने का फैसला लिया था एक इंटरव्यू में अनंत ने बताया कि उन्होंने पहले मन बना लिया था कि कभी शादी नहीं करेंगे इस बात के पीछे अनंत अंबानी ने काफी लॉजिकल वजह भी बताई थी अनंत ने कहा कि मैं एक पशु प्रेमी हूं बचपन से अब तक मैने सिर्फ किसी न किसी रूप में छोटे बड़े हर तरीके के जानवरों की सेवा की है मेरा जानवरों के प्रति लगाव कभी खत्म नहीं होगा, सारा वक्त इसी में लगाना चाहता था अनंत को पहले ऐसा लगता था कि उनकी इस आदत को कोई समझेगा या नहीं इसी वजह से अनंत अंबानी शादी नहीं करना चाहते थे, लेकिन जब वो राधिका से मिले तो उन्हें वो अपनी जैसी लगीं