नव्या नवेली नंदा आए दिन अपने काम की वजह से सुर्खियों में रहती हैं

स्टार किड अपने पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या से ऑडियंस की फेवरेट बन चुकी हैं

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने मॉडर्न ज़माने की महिलाओं को लेकर काफी बातें शेयर की

इस दौरान नव्या से उनकी कजिन आराध्या को एक सलाह देने को कहा गया

जवाब में स्टार किड ने अपनी कजिन के तारीफ में कहा आराध्या अपने उम्र से ज्यादा समझदार है

नव्या ने बताया आराध्या काफी टैलेंटेड है और उसे हर फील्ड की ज्यादा जानकारी है

नव्या के अनुसार यंग विमेन जेनरेशन काफी आगे है, इस वजह से काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं

कजिन की तारीफ में नव्या ने बताया आराध्या के पास काफी क्वालिटी हैं जो वह सीखना चाहेंगी

उन्होंने कहा आराध्या को वह कोई सलाह नहीं देंगी क्योंकि वह काफी समझदार और टैलेंटेड है

अपनी कजिन आराध्या की सक्सेस देखने के लिए नव्या काफी एक्साइटेड हैं