बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की नातिन हैं नव्या नवेली नंदा

नव्या अपने पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या सीजन 2 को लेकर चर्चा में हैं

पहले सीजन के तरह उनका सेकंड सीजन भी जबरदस्त चल रहा है

पॉडकास्ट के तीसरे सीजन में फैंस की डिमांड है ऐश्वर्या राय बतौर गेस्ट पधारें

एक इंटरव्यू के दौरान नव्या ने मामी को गेस्ट बुलाने के सवाल का जवाब दिया है

नव्या से सवाल किया गया वह अपने पॉडकास्ट में दूसरे फैमिली मेंबर्स को बुलाएंगी या नहीं

स्टार किड ने कहा सीजन 3 करने पर वह दूसरे फील्ड के लोगों को इन्वाइट करना चाहती हैं

नव्या अपने शो मैं क्रिकेटर दीप्ति शर्मा साथ ही अन्य एथलीट और साइंटिस को इन्वाइट करना चाहती हैं

नव्या के अनुसार ऐसा करने से ऑडियंस को दूसरे फील्ड के एक्सपीरियंस की जानकारी भी मिलेगी

इसके पहले नव्या की नानी और मां ने शो में शिरकत कर चार चांद लगा दिए

तो वहीं पिछले एपिसोड में भाई अगस्त्य नंदा ने भी शो को मजेदार बनाया