नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 2020 अक्टूबर को शादी रचाई थी

शादी के पहले कपल ने एक-दूसरे को 2 महीने तक डेट किया था

शादी के तीन साल बाद अब काफी समय से तलाक की खबरें सामने आ रही हैं

इसी बीच ये खबर सुनने के बाद फैंस के दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं

लेकिन अब सिंगर रोहनप्रीत ने सारी बातें क्लियर कर दी हैं

एक इंटरव्यू के दौरान रोहन ने कहा की कपल मेड फॉर ईच अदर हैं

सिंगर ने ये बात क्लियर कर दी है कि वो और नेहा साथ में काफी खुश हैं

रोहनप्रीत का कहना है शादी के बाद दोनों का रिश्ता सिर्फ मजबूत ही हुआ है

कपल के अलग होने की जितनी भी खबरें सामने आई है रोहनप्रीत ने सभी बातों को झूठा करार दिया है

सिंगर ने खुलासा किया दोनों अपने काम को लेकर फोकस्ड हैं और अपनी लाइफ में काफी खुश हैं