बिजनेस की दुनिया में अंबानी परिवार का नाम काफी पॉपुलर है

नीता अंबानी अपनी बेहतरीन साड़ियों और ज्वैलरी के वजह से चर्चा में रहती हैं

सासू मां नीता अंबानी अपनी बहुओं पर भी खूब प्यार बरसाती हैं

आकाश और श्लोका की शादी 2019 में हुई थी

शादी में उन्होंने बड़ी बहू श्लोका मेहता को सबसे महंगा तोहफा दिया था

शादी के दौरान उन्होंने बहु श्लोका को सबसे महंगा हार गिफ्ट किया था

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हार की कीमत तकरीबन 451 करोड़ है

यह एल इनकंपरेबल नेकलेस मौआवाद ब्रांड का है

हार की खासियत यह है कि इस नेकपीस को 91 डायमंड्स से बनाया गया है

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस हार का नाम दुनिया के सबसे महंगा हार होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है