हर पार्टी में स्पॉट किए जाने वाले ओरी आज एक पॉपुलर नाम हो गए है

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग से लेकर बिग बॉस तक हर इवेंट में उन्हें स्पॉट किया जाता है

लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि ओरी कौन है और क्या करते हैं

बॉलीवुड बेस्ट फ्रेंड के नाम से फेमस ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि है

ये एक इनफ्लुएंसर हैं और इंस्टाग्राम पर इनके 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं

इसके साथ ही ओरी मुकेश अंबानी के कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर भी हैं

ओरी का नाम सुनते ही लोगों को उनका फेमस ओरी पोज याद आता है

इनफ्लुएंसर ने खुलासा किया कि इस पोज में फोटो खिंचवाने के लिए उन्हें 20 से 30 लाख रुपए मिलते हैं

इंटरव्यू के दौरान ओरी ने बताया उन्हें इवेंट में शामिल होने के भी पैसे मिलते हैं

इनफ्लुएंसर का कहना है शादी अटेंड करने के लिए लोग उन्हें 15 से 30 लाख जैसी रकम देते हैं

बड़े सेलेब्स के साथ ओरी का खास कनेक्शन है जिसमें अंबानी परिवार और निसा देवगन शामिल हैं