Oscar 2025: कैंसिल होगा ऑस्कर 2025? जानें पूरा सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Credit: ABP Live

2025 के एकेडमी अवॉर्ड्स के कैंसिल किए जाने के रूमर्स फैले हुए हैं

Image Source: @theoscarsworld

ये अवॉर्ड फंक्शन 2 मार्च को होने वाले थे

Image Source: Credit: ABP Live

हालांकि अब एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इन सभी दावों को खारिज किया है

Image Source: Credit: ABP Live

वहीं हॉलीवुड रिपोर्टर ने पुष्टि की है कि ये दावे पूरी तरह झूठे हैं

Image Source: @theoscarsworld

रिपोर्ट के मुताबाकि एकेडमी के सीनियस सोर्स ने क्लियर किया है कि ऑस्कर 2025 को कैंसिल करने की कोई प्लानिंग नहीं है

Image Source: @theoscarsworld

ऑस्कर से जुड़े सभी फैसले सिर्फ 55 लोगों के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा लिए जाते हैं

Image Source: @theoscarsworld

लॉस एंजिलिस के जंगल की आग की वजह से कुछ एडजेस्टमेंट किए जा सकते हैं

Image Source: @theoscarsworld

जैसे नॉमिनेशन वोटिंग पीरियड को बढ़ाना और ऑस्कर नॉमिनिज लंच को पोस्टपोन्ड करना

Image Source: @theoscarsworld

बोर्ड ने कंफर्म किया है कि अवॉर्ड सेरेमनी प्लानिंग के मुताबिक आगे बढ़ेगी

Image Source: @theoscarsworld

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के पीके के दौरान भी ऑस्कर सेरेमनी कभी कैंसिल नहीं की गई थी

Image Source: @theoscarsworld