कौन है वो पाकिस्तानी एक्टर जिसने करीना का उड़ाया मजाक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: khaqanshahnawaz\ kareenakapoorkhan

पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं

Image Source: khaqanshahnawaz

दरअसल खाकन ने एक उर्दू टीवी शो में बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी एक ख्वाहिश जाहिर की है

Image Source: khaqanshahnawaz

उन्होंने बताया कि वो करीना कपूर खान के फिल्म में बेटे का रोल करना चाहते हैं

Image Source: khaqanshahnawaz\ kareenakapoorkhan

इसी बयान को लेकर करीना के फैंस खाकन पर भड़क गए और फिर उनको ट्रोल करने लगे

Image Source: khaqanshahnawaz\ kareenakapoorkhan

लेकिन खाकन ने ये बात मजाकिया तौर पर किया था

Image Source: khaqanshahnawaz

आपको बता दें कि खाकन शाहनवाज 17 नवंबर 1997 को पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुए थे

Image Source: khaqanshahnawaz

खाकन के परिवार में उनके माता-पिता और दो भाई हैं

Image Source: khaqanshahnawaz

खाकन ने लाहौर से ही ग्रेजुएशन किया है और इसके बाद ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी

Image Source: khaqanshahnawaz

खाकन शाहनवाज के इंस्टाग्राम पर साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं

Image Source: khaqanshahnawaz