पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अक्सर कॉन्ट्रोवर्सीज से घिरे रहते हैं

हाल ही में शोएब एक और विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं

क्योंकि 3 शादियां कर चुके क्रिकेटर पर एक गंभीर आरोप लगा है

ये आरोप पाकिस्तान की एक फेमस एक्ट्रेस नवल सईद ने लगाए हैं

दरअसल एक शो में बतौर गेस्ट पहुंची एक्ट्रेस से एक सवाल किया गया

सवाल था कि क्या उन्हें एक्टर्स से फ्लर्टी मैसेजेस मिलते हैं

इसपर सईद ने बताया कि एक्टर्स नहीं बल्कि अक्सर क्रिकेटर्स से ऐसे मैसेज आते हैं

उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया पर ये जरूर कहा कि वह खिलाड़ी सिंगल नहीं हैं

तब होस्ट ने सीधे शोएब का नाम लिया तो नवल स्माइल करके चुप हो गईं पर इनकार भी नहीं किया

इस वीडियो के वायरल होने से लोग मान रहे हैं कि शोएब ही नवल को फलर्टी मैसेज भेजते हैं