फेमस पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं

पाकिस्तानी सिंगर ने 2013 में सारा भरवाना के साथ लाहौर में निकाह किया था

सिंगर ने 23 मार्च 2024 को अपनी बेटी हलीमा का पहला जन्मदिन मनाया

इस दौरान सिंगर ने पहली बार फैंस को अपनी लाडली का चेहरा दिखाया

फैंस का कहना है हलीमा की शक्ल रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर से मिलती है

एक शख्स ने कमेंट किया, माशाल्लाह क्यूट यह बिलकुल राहा कपूर की ट्विन सिस्टर लग रही है

दूसरे शख्स ने लिखा हलीमा देखने में बिल्कुल राहा कपूर जैसे लग रही है, माशाल्लाह बहुत प्यारी है

कई लोगों ने दोनों बच्चियों की क्यूटनेस देख हलीमा को राहा का डुप्लीकेट बताया

नेटिजंस का कहना है की हलीमा इतनी क्यूट है उनसे नजरे हटा पाना मुश्किल है

तो वहीं राहा कपूर की भी क्यूटनेस देख फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाते