बराक ओबामा की 2024 की टॉप फिल्मों में शामिल है ये इंडियन मूवी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram

2024 में कई फिल्में और फिल्म प्रोड्यूसर ग्लोबली अपनी पहचान बना चुके हैं

Image Source: Instagram

इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री के लिए बहुत गर्व की बात है कि इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर पहचान मिल रही है

Image Source: Instagram

वहीं एक फिल्म है इंटरनेशनल लेवल पर उसकी चर्चा हो रही है. ये पायल कपाड़िया फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट है

Image Source: Instagram

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 2024 के लिए टॉप फिल्म रिकमेंडेशनस में शामिल हो गई है

Image Source: Instagram

ओबामा की लिस्ट में कई फिल्में शामली है जैसे कि

Image Source: Instagram

टिमोथी चालमेट और जेंडाया की 'ड्यून पार्ट टू'. राल्फ फिएनेस की 'कॉन्क्लेव' आदि फिल्में भी इस लिस्ट में शामिल हैं

Image Source: Instagram

2024 की अपनी पसंदीदा फिल्मों को शेयर करते हुए ओबामा ने लिखा- ये कुछ फिल्में हैं जिन्हें मैं इस साल देखने की सलाह दूंगा

Image Source: Instagram

उन्होंने पोस्ट में लिखा- बराक ओबामा की 2024 की पसंदीदा फिल्में

Image Source: Instagram

जैसे कि ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट, कॉन्क्लेव, द पियानो लेसन, द प्रॉमिस्ड लैंड, द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग, ड्यून पार्ट टू, अनोरा, दीदी, ए कम्प्लीट अननोन

Image Source: Instagram