प्रियंका चोपड़ा के जेठ केविन जोनस को स्किन कैंसर हो गया है

केविन जोनस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर खुद ये बात बताई है

उन्होंने चेहरे से तिल हटाने के प्रोसेस से पहले और बाद का हाल दिखाया है

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि दोस्तों शरीर पर दिख रहे अपने तिलों का टेस्ट जरूर कराएं

वीडियो में उन्हें बिस्तर पर लेटे हुए दिखाया गया है

केविन ने कहा मैं अपने सिर से बेसल सेल कार्सिनोमा हटवा रहा हूं

ये एक छोटा स्किन कैंसर है जो बढ़ रहा है और इसे हटाने के लिए सर्जरी करानी होगी

उन्होंने प्रोसेस से पहले अपनी स्किन दिखाई और प्रोसेस के बाद की स्किन को दिखाया

बाद में वे गाड़ी में बैठकर स्माइल करते दिखे

उन्होंने कहा अब ठीक होने का वक्त है घर जा रहा हूं