राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी इन दिनों अपनी पत्नी सोमी खान से स्पेशल मोमेंट्स एंजॉय कर रहे है

आदिल की दूसरी शादी को कुछ लोग सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ कपल को ट्रॉल कर रहे हैं

अब कपल ने इंटरव्यू के जरिए अपने हेटर्स को जवाब देना शुरू किया है

दूल्हे आदिल का कहना है अगर लोगों को यह पब्लिसिटी लग रही है तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता

आदिल का कहना है उन्हें इसी बात का पछतावा होता है कि ऑडियंस उन्हें बतौर राखी के एक्स हसबैंड याद करेंगे

वहीं दूसरी ओर सोमी खान ने ट्रॉल्स का जवाब देते हुए कहा की उन्हें भी ट्रॉल्स से फर्क नहीं पड़ता

आदिल ने यह भी क्लियर किया कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है

हसीना का कहना है कुछ सालों बाद जब उनकी फैमिली आगे बढ़ेगी तो हेटर्स को एहसास होगा

हसीना का कहना है जब बच्चे होंगे तब भी हेटर्स यही कहेंगे की यह दूसरे के बच्चे हैं

सोमी का कहना है हेटर्स का काम ही है जज करना और इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता