गोवा में गर्लफ्रेंड संग डूब गए थे रणवीर अल्लाबादिया, IPS ने किया रेस्क्यू

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: beerbiceps/Instagram

क्रिसमस के दिन हर कोई अपने दोस्तों या अपने परिवार के साथ बाहर जाता है वैसे ही रणवीर अल्लाबादिया भी गए थे

Image Source: beerbiceps/Instagram

लेकिन यूट्यूबर रणवीर अल्लाबादिया के लिए ये क्रिसमस जिंदगी और मौत के बीच एक खतरनाक एक्सपीरियंस था

Image Source: beerbiceps/Instagram

उहोंने अपने इंस्टाग्राम पर एक काफी इमोशनल पोस्ट शेयर किया

Image Source: beerbiceps/Instagram

बीरबाइसेप्स ने लिखा कैसे वो और उनकी गर्लफ्रेंड गोवा के समुद्र में तैरते वक्त एक खतरनाक वेव के कारण डूबने के कगार पर थे

Image Source: beerbiceps/Instagram

दरअसल ये घटना क्रिसमस पर शाम 6:00 बजे हुई जब दोनों खुले समुद्र में स्विमिंग कर रहे थे

Image Source: beerbiceps/Instagram

रणवीर ने बताया कि वो और उनकी गर्लफ्रेंड स्विमिंग के शौकीन हैं और अक्सर समुद्र में स्विमिंग करते हैं

Image Source: beerbiceps/Instagram

रणवीर ने बताया कि वो और उनकी गर्लफ्रेंड दोनों ने 5-10 मिनट तक निकलने की कोशिश करते रहे

Image Source: beerbiceps/Instagram

जब रणवीर और उनकी गर्लफ्रेंड समझ गए कि वो लहरों में फंस गए हैं तो उन्होंने मदद के लिए आवाज दी

Image Source: beerbiceps/Instagram

वहीं पास में तैर रहा एक परिवार उनकी मदद करने के लिए आया

Image Source: beerbiceps/Instagram

दअरसल परिवार एक आईपीएस अधिकारी और उनकी पत्नी, जो कि एक आईआरएस अधिकारी थीं

Image Source: beerbiceps/Instagram

दोनों ने मिलकर रणवीर और उनकी गर्लफ्रेंड की जान बचाई

Image Source: beerbiceps/Instagram