दूध से नहाता था ये एक्टर, अजीब आदतों की वजह से इस फिल्म से हुआ बाहर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ravikishann

अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सुपरहिट रही थी आज भी इस फिल्म की चर्चा होती रहती है

Image Source: anuragkashyap10

आपको बता दे कि इस फिल्म में एक्टर रवि किशन भी नजर आने वाले थे

Image Source: ravikishann

लेकिन उनके बारे में अजीब सी अफवाह उड़ा दी गई इस वजह से वो फिल्म उनके हाथ से निकल गई

Image Source: ravikishann

दरअसल रवि किशन ने शुभांकर मिश्रा के इंटरव्यू में बताया कि मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था

Image Source: theshubhankar_m

उहोंने ने कहा मुझे ऐसा लगता था कि मैं एक्टर हूं और ये सब बहुत जरूरी है

Image Source: ravikishann

लोग जब आपको अल पचीनो और रॉबर्ट डी नीरो की फिल्में दिखाने लगते हैं, और बोलते हैं कि ये एक्टर ऐसा करते थे तुम भी करो

उन्हें लगता था कि वो दूध से नहा कर जाएंगे तो वो चर्चा में रहेंगे

Image Source: ravikishann

तो किसी ने यह बात अनुराग कश्यप को बता दी

Image Source: ravikishann/anuragkashyap10

अनुराग ने कहा कि उनके पास मेरी मांगों के लिए बजट नहीं है, इसलिए मैंने फिल्म खो दी

Image Source: ravikishann/anuragkashyap10