सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर के तलाक का मामला सुर्खियों में चल रहा है

इस मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आई है

दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट से इस डिवोर्स के लिए शेफ को हरी झंडी मिल गई है

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट का कहना है कि शेफ की वाइफ उनके लिए सहानुभूति नहीं रखती थीं

जब तलाक की अर्जी को फैमिली कोर्ट ने खारिज किया तब कुणाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया

इस याचिका में पत्नी पर इन लॉज का सम्मान न करने और प्रताड़ित करने के आरोप थे

हालांकि कुणाल की पत्नी एकता कोर्ट में खुद को डिफेंड नहीं कर पाईं

उन्होंने दावा किया था कि कुणाल ने ये सब झूठी कहानियां बनाई हैं

ये दावे साबित न हो पाने पर कोर्ट ने शेफ को तलाक के लिए मंजूरी दे दी

शेफ ने 2008 में शादी की थी, जिसके बाद वह एक बच्चे के पिता भी बने