पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

वह अपने फैंस से कई सारे मोमेंट्स और अपडेट्स साझा करती रहती हैं

हाल ही में खिलाड़ी ने खुद को लेकर भी एक बड़ा अपडेट शेयर किया है

हालांकि इसके पहले उन्होंने अपने दिल को कंसोल भी किया

दरअसल सानिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि वह टेनिस चैनल में कमेंट्री पैनल में हिस्सा लेंगी

वह बतौर स्पेशल गेस्ट मियामी ओपन के वुमन्स फाइनल में कमेंटेटर के तौर पर नजर आएंगी

इस बड़े फैसले के पहले सानिया ने एक और स्टोरी लगाई थी

इसमें उन्होंने शेयर किया था- ओ हार्ट, डोंट लूज होप

यानी वह खुद को समझा रही हैं कि उम्मीद हारने की जरूरत नहीं

खुद को कंसोल करने के बाद ही खिलाड़ी ने ये बड़ा फैसला फैंस के साथ साझा किया है