पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस सना जावेद ने 19 फरवरी 2024 को शोएब मलिक संग निकाह किया

25 मार्च को सना ने अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया

इस मौके को सना के शौहर शोएब ने बेहद खास बना दिया

सना जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने जन्मदिन की तस्वीरें साझा की हैं

तस्वीरों में शोएब और सना दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं

वहीं शोएब अपनी बेगम पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं

इस खास मौके पर सना ने वाइन कलर के आउटफिट में नजर आईं

सना ने ओपन हेयर के संग अपने लुक को पूरा किया था

सना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई सिंगल तस्वीरें भी शेयर की हैं

इन तस्वीरों में सना एक से बढ़कर एक पोज देती दिख रही हैं