दुबई में डेटिंग कर रही हैं सानिया, होटल से सामने आई तस्वीर है सबूत! सानिया मिर्जा इन दिनों दुबई में लग्जरी लाइफस्टाइल जी रही हैं प्रोफेशनल के साथ सानिया पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं अब सानिया की कॉफी डेट की तस्वीर सामने आई है फैंस जानने को बेताब हैं कि सानिया किसके संग कॉफी एंजॉय कर रही हैं दरअसल, इंस्टा स्टोरी पर सानिया ने सिर्फ कॉफी की फोटो शेयर की है, जिसपर हर्ट बना हुआ है सानिया के फैंस इसे किसी नए रिलेशन की तरफ इशारा मान रहे हैं सानिया ने हालांकि अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है मालूम हो 2010 में सानिया ने शोएब मलिक संग शादी की थी 2024 में इस कपल का तलाक हो गया