मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में पहली बार पार्टिसिपेट कर रहे सऊदी अरब को रिप्रेजेंट करेंगी रूमी अलकाहतानी

मॉडल रूमी अलकाहतानी हाल ही में आयोजित मिस एंड मिसेज ग्लोबल एशियन का भी हिस्सा रह चुकी हैं

मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करने की जानकारी दी

रूमी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि मिस यूनिवर्स में सऊदी अरब की यह पहली भागीदारी है

रूमी अलकाहतानी रियाद की रहने वाली 27 वर्षीय मॉडल हैं

रूमी अलकाहतानी को इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने की लिए जाना जाता है

रूमी ने मिस मिडल ईस्ट, मिस अरब वर्ल्ड पीस और मिस सऊदी अरब वुमन का भी खिताब जीता है

पेशे से रूमी अलकाहतानी रियाद की मॉडल और इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर हैं

मॉडल का कहना है वह सऊदी संस्कृति और विरासत पूरे दुनिया में फैलाना चाहती हैं

मॉडल के अनुसार मलेशिया में आयोजित मिस ग्लोबल एशियन का हिस्सा बनकर वह सम्मानित महसूस कर रही है