पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी एक फेमस अभिनेत्री भी रह चुकी हैं

उनके करियर ने फेमस सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से नई ऊंचाइयां छूई थीं

वह मिस इंडिया पेजेंट के बाद पिता को पैसा लौटाना चाहती थीं जिसके लिए एयर होस्टेस बनने गईं

वह जेट एयरवेज में गईं पर वहां एंट्री फुल ही हो गई जिसके बाद स्मृति ने मैकडॉनल्ड्स में 1800 रुपए की नौकरी की

वहां वह बर्तन धोने का काम करने के साथ ऑडिशन्स भी देना शुरू कर दिया था

एक ऑडिशन में नीलम कोठारी के बीमार होने के कारण उन्हें स्मृति ने रीप्लेस किया था

इसके बाद उन्हें कई प्रोड्यूसर्स के ऑफर्स आए, जिसमें शोभा कपूर ने अपनी बेटी एकता से मिलने बुलाया

एकता कपूर ने अभिनेत्री को पहले देखते ही रिजेक्ट कर दिया था

इसके बाद जब स्मृति ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम किया तो उन्हें 1800 रुपए एक दिन के मिलते थे

एक्टिंग में काम करने के बाद स्मृति ईरानी काफी ऊंचाइयों पर पहुंची हैं