सोनम कपूर और आनंद आहुजा बी-टाउन के फेमस कपल्स की लिस्ट में शामिल हैं दोनों काफी लैविश लाइफ जीते हैं दिल्ली के पॉश इलाके में मौजूद इनका बंगला भी काफी रॉयल है कपल के इस आशियाने की कॉस्ट करीब 173 करोड़ रुपये है घर के अंदर एक रॉयल लॉन भी मौजूद है इसको काफी खूबसूरती से सजाया हुआ है डाइनिंग रूम में एंटर करते ही काफी रॉयल फीलिंग आती है यहां एक आलीशान झूमर भी लगा हुआ है दीवारों पर ब्यूटीफुल पेंटिंग्स भी लगी हुई हैं ये पेंटिंग्स घर को एक रॉयल और एलिगेंट लुक देती हैं