आखिर क्यों जीना नहीं चाहती थी ये एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: tannazirani_\Instagram

हाल ही में तनाज ईरानी ने इनर हैबिट पॉडकास्ट में अपने हेल्थ से रिलेटेड बात की

Image Source: tannazirani_\Instagram

उन्होंने बताया कि कैसे 2021 में हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से उन्हें लंबे समय तक व्हीलचेयर पर रहना पड़ा था

Image Source: tannazirani_\Instagram

मैं सोच रही थी कि क्या यह सिर्फ एक पैच है या शायद मेरा वजन बहुत बढ़ गया है

Image Source: tannazirani_\Instagram

मैं एक वैद्य के पास जाने के बारे में सोच रही थी

Image Source: tannazirani_\Instagram

इसलिए, मैंने जाकर अपनी पीठ की जाँच करवाई, मुझे लगा कि मेरी रीढ़ की हड्डी में कुछ गड़बड़ है और मैंने लगभग तीन महीने इलाज कराया

Image Source: tannazirani_\Instagram

उन्होंने ने बताया कि मेरी पीठ ठीक हो गई, लेकिन मैं अभी भी अपने पैर पर वज़न नहीं डाल पा रही थी

Image Source: tannazirani_\Instagram

फिर मैं लंगड़ाने लगी और वह भी बहुत ही अजीब तरीके से फिर MRI करवाने पड़े क्योंकि मेरे घुटने अजीब हरकतों की वजह से जवाब देने लगे थे

Image Source: tannazirani_\Instagram

तनाज को व्हीलचेयर पर निर्भर रहना पड़ा था उन्होंने बताया कि जब वह बाहर जाती थी तो उन्हें भयंकर दर्द के साथ अपने कमरे में वापस आना पड़ता था

Image Source: tannazirani_\Instagram

आखिरी में तनाज ने हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई

Image Source: tannazirani_\Instagram

उहोंने बताया कि सर्जरी के बाद, पहले दिन जब उन्होंने मुझे खड़ा किया, तो मुझे एहसास हुआ कि मेरा एक पैर दूसरे से ज्यादा लंबा था

Image Source: tannazirani_\Instagram

मुझे लगा कि यह कोई मजाक है जो कोई मेरे साथ कर रहा है मैं अब और जीना भी नहीं चाहती थी

Image Source: tannazirani_\Instagram

आपको बता दें कि तनाज ने कहो ना प्यार है से ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया था

Image Source: tannazirani_\Instagram