सिंघम अगेन के सेट पर अजय देवगन के साथ हुआ ये बड़ा हादसा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMD

दीपावली पर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन रिलीज होने जा रही है

Image Source: YouTube

फिल्म के प्रमोशन के लिए रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन बिग बॉस के सेट पर पहुंच गए थे

Image Source: _bigboss18__/ Instagram

सलमान खान , रोहित शेट्टी के साथ मिलकर फिल्म का प्रमोशन किया गया था

Image Source: _bigboss18__/ Instagram

बिग बॉस के वीकेंड के वार में अजय देवगन ने शूटिंग के दौरान एक हादसे का खुलासा किया था

Image Source: ajaydevgn/ Instagram

अजय ने बताया की सिंघम अगेन की शूटिंग के दौरान गलत समय पर एक्शन सीक्वेंस कर लिया था

Image Source: ajaydevgn/ Instagram

उनकी आख पर चोट लग गई थी और उन्हें छोटी सी सर्जरी भी करानी पड़ गई थी

Image Source: ajaydevgn/ Instagram

जिसकी वजह से उन्हें 2-3 महीने के लिए अच्छे से दिखाई नहीं देता था

Image Source: ajaydevgn/ Instagram

सलमान ने कमेंट करते हुए कहा एक्शन करोगे तो ये सब होता रहता है

Image Source: _bigboss18__/ Instagram

तीनों बडे़ सितारों ने मिलकर कुछ पुरानी यादें भी ताजा की थी

Image Source: _bigboss18__/ Instagram