युवराज सिंह के पीछे हाथ धोकर पड़ी थी दिग्गज एक्ट्रेस, पहना दिए थे पिंक जूते

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @yuvisofficial

युवराज सिंह अक्सर अपनी बातों को बेबाकी से सबके सामने रखते हैं

Image Source: @yuvisofficial

ऐसा ही कुछ युवराज ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था

Image Source: @yuvisofficial

युवराज ने बिना नाम लिए एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का जिक्र करके बवाल मचा दिया

Image Source: @yuvisofficial

क्रिकेटर ने कहा कि मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन एक्ट्रेस का काफी नाम ता और काफी अनुभवी थी

Image Source: @yuvisofficial

मैंने उनसे कहा-थोड़े समय तक नहीं मिलेंगे क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ध्यान देना चाहता हूं

Image Source: @yuvisofficial

वो मेरे पीछे-पीछे कैनबेरा आ गई, मैंने पूछा- यहां क्या कर रही हो? उन्होंने कहा- मैं तुम्हारे साथ समय बिताना चाहती हूं

Image Source: @yuvisofficial

युवराज ने बताया कि एडीलेड से कैनबेरा जाने के लिए एक्ट्रेस ने उनका सूटकेस भी पैक किया

Image Source: @yuvisofficial

पैकिंग के दौरान एक्ट्रेस ने युवराज के जूते भी पैक कर दिए थे, ऐसे में क्रिकेटर को उन्हीं के पिंक स्लिप-ऑन शूज पहनने पड़े

Image Source: @yuvisofficial

कहा जाता है कि युवराज सिंह उन दिनों दीपिका पादुकोण को डेट कर रहे थे, हालांकि, वो एक्ट्रेस कौन थी ये तो क्रिकेटर खुद ही बता सकते हैं

Image Source: @yuvisofficial