देवों के देव महादेव शो की फेम सोनारिका भदौरिया शादी के बंधन में बंध गईं

उनके पति प्रकाश पाराशर एक्ट्रेस के लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रह चुके हैं

दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया है

अभिनेत्री पति के साथ बीच वैकेशन में अपना हनीमून पीरियड एंजॉय कर रही हैं

एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं

इसमें एक रोमांटिक पिक्चर के साथ लिखा है, अ मंथ ऑफ बीन्ग हसबैंड एंड वाइफ

एक फोटो में येलो ड्रेस में सोनारिका समंदर किनारे पोज दे रही हैं

वहीं बीच आउटफिट में प्रकाश भी बहुत कूल लग रहे हैं

इस जोड़े ने साल 2022 में सगाई कर ली थी

इनकी शादी भी राजस्थान के रणथंभौर में काफी रॉयल तरीके से हुई